Tuesday 3 November 2009

This too shall pass..


दिल की खामोशी एक शोर सा मचाती है, 
सन्नाटे से भी ज्यादा , ये आवाज़ सताती है | 
वाचाल जिव्हा जब निशब्द रह जाती  है , 
विचारों की श्रृंख्ला कहकहे लगाती है ||



स्थिर पानी के प्याले में , 
इक बूँद हलचल मचाती है| 
तरंगे करवट लेकर , 
फिरसे सो जाती है||



सूरज की गर्म किरने जब , 
दिन में तपिश बरसाती है| 
शर्म से लाल होकर , 
एक सुहानी शाम दे जाती  है| 




टूटा आशियाँ देख , 
चिडिया कब शोक मानती है | 
बारिश के अंदेशे से , 
फिर तिनका  लेने उड़ जाती है || 



अंतहीन सागर में जब , 
कश्ती कहीं खो जाती है |
उसे गुमाने वाली लहरें ही ,
किनारे पे छोड़ जाती हैं || 


ज़िन्दगी मीठा सा दर्द देकर, 
एक हूंक सी जगाती है |
फिर बीते लम्हों को याद कर, 
खुद मंद -मंद मुस्कुराती है||

-अंजली गोयल
1-Nov-09



Sunday 6 July 2008

Nothing is Mine

I came to a world,it's all new
It's so beautiful,
like a dream come true.

People are good,all care for me,
But anywhere I go,
They'll stare at me.

They are with me ,I am with them
But I can't ever,
be a part of them.

Just blabber out anything,Don't be shy
They don't understand me,
Neither do I.

It's so amazing,It's so good
I have money,
But don't have food.

It's a place,I always dreamt of,
but soon I find myself fed of.
I always wanted to be here
I got it easily,
Nothing could be better to me ever.

I know,I always wished for it.
Now I am here,enjoying every bit,
Then why, I just want to get over with it.

I miss my place and my people,
I wish they were here,
I want all these things to share.

Everything is perfect,
Everything is fine
But i can't relish it,
Probably coz' NOTHING IS MINE.

Tuesday 19 June 2007

कारवां

कारवां आते हैं, छूकर चले जाते हैं...
धूल भरी आंधी के बाद , कुछ धुंधली सी यादें छोड़ जाते हैं ..

यादें याद नही करना चाहती, कि आगे जहाँ और भी बाकी है,
इस कारवां में कुछ बात थी …
धूल छंट जाने पर भी निशाँ अभी बाक़ी है ।

शामिल हो पाना इसमें आसां तो नहीं था...
इसे अपनाना तो इक ख़्वाब ही कहीँ था ।

ए काश , पराया मानकर ही इसे अपनाया होता …x2
ख़्वाब देखना , उन्हें पाना , जब सिखाया था आपने,
पाकर उन्हें फिर से खो देना भी तो सिखाया होता ॥

इक धागा हो काश जो इन 4 सालों को पिरो दे ..
टूट जाने पे जिसके , तो शायद खुदा भी रो दे ।

कितना अच्चा हो ग़र चंद लम्हें तो साथ ले जा पाती .. x2
जिन्दगी के सफ़र में जाने कितने कारवां गुज़रे ..
काश .. इस कारवां के साथ सारी जिन्दगी गुज़र जाती ॥

अंजली गोयल
27-04-2007

P.S. My apologies for spelling mistakes but these are due to the limitations of hindi typing at Blogspot.. so pls ignore them